झाबुआ हलचल की खबर का असर,,,,,मरीज को एक्सपायरी डेट की दवॉई देेने वाला ड्रेसर निलंबित।
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बामनिया के ड्रेसर भागीरथ सखवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ द्वारा एक आदेश जारी कर निलंबित किया गया है। जानकारी के मुताबिक ग्रामीण यशवंत डामोर की पुत्री की तबियत खराब होने पर उन्होने बालिका को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बामनिया में चिकित्सक से ईलाज करवाया और चिकित्सक द्वारा लिखी गई दवाई लेेने के बाद भी बालिका के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं होने पर परिजनों द्वारा दवाई की एक्सपायरी डेट की जांच की गई, इस दौरान उपरोक्त दवाई एक्सपायरी डेट की पाई गई। परिजनों के विरोध और शौसल मिडिया में प्रसारित खबरों के आधार पर जांच में पाया गया कि ड्रेसर भागीरथ द्वारा मरीज को एक्सपायरी डेट की दवाई देकर मरीज की जान से खिलवाड किया गया है। ड्रेसर की इस घोर लापरवाहीं की खबर झाबुआ हलचल पर प्रसारित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया और ड्रेसर भागीरथ को निलंबित किया। उल्लेखनिय है कि सरकारी अस्पतालों चिकित्सको के द्वारा लिखी गई दवॉईया ड्रेसर या अन्य कर्मचारी मरीजों को देते है जिससे इस तरह के मामले सामने आते है। कई लोग कम पढ़े लिखे होने से दवाईयों की एक्सपायरी डेट या अन्य जानकारी में अक्षम होते है , ऐसे में सरकारी अस्पतालों में एक्सपायरी डेट की दवाइया वितरित कर मरीजों की जान भी जौखिम में डाली जा रही है।