Uncategorized
झाबुआ हलचल की खबर का असर, ओड़ी फलिया स्कूल को मिला 6 वर्ष बाद बिजली कनेक्शन।
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बामनिया के समीप ग्राम पंचायत मुल्थानिया के ग्राम सातेर में ओडी फलिया की स्कूल मैं करीब 6 वर्ष से अधिक समय से बिजली कनेक्शन नहीं था। जिसकी खबर झाबुआ हलचल ने प्रमुखता प्रकाशित की। खबर प्रकाशित होने के बाद विद्युत विभाग ने मामला संज्ञान में लिया। झाबुआ कनिष्ठ यंत्री डावर साहब, एवं बामनिया जे आई साहब के द्वारा आज दिनांक को स्कूल में मीटर कनेक्शन दिया गया।