झाबुआ हलचल की खबर का बड़ा असर,, नायब तहसीलदार की एक सप्ताह में दूसरी अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई,, क्या आबकारी विभाग की रजामंदी से चल रहे अवैध मयखाने।
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया
थांदला विकासखंड के ग्राम खवासा में नायब तहसीलदार पलकेश परमार द्वारा संयुक्त कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ लगातार जारी। आज रविवार को दोपहर में राजस्व विभाग के प्रशासनिक अमले ने नगर में दो जगह अवैध रूप से संचालित हो रही शनिराज होटल बामनिया मार्ग एवं थांदला रोड पर अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश दी। जिसमे भारी मात्रा अवैध शराब को जप्त करते हुए कार्यवाही मैं प्रशासनिक अमला लगा हुआ था सबसे बड़ा विचारणीय प्रश्न यह है कि जिले में आबकारी हमला को अवैध शराब पर कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन यह काम राजस्व विभाग का अमला कर रहा है, जिस विभाग को कार्रवाई करनी चाहिए वह कुंभ करणी की नींद में या मिली भगत की ओर इशारा करते हुए नींद में सोया हुआ है जबकि यहां कार्रवाई खुद नायब तहसीलदार 2 से 3 बार खवासा क्षेत्र में शराब के ठिकानों पर दबिश देकर उनके ऊपर कारवाई भी की गई है, जिले में आबकारी हमला को भी अलर्ट किया गया है कि आचार संहिता लगी हुई है जहां भी अवैध शराब मिले वहा कार्रवाई करें लेकिन खवासा क्षेत्र में अवैध तरीके से कई जगह मयखाने चल रहे हैं। लेकिन आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। और ना ही कभी अवैध मयखाना की तरफ सरकारी विभाग का कोई कर्मचारी भटकते हुए दिखता है। जिसमें मजबूरी वश राजस्व विभाग के हमला को कार्रवाई करनी पड़ रही है,समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई चल रही थी।