Uncategorized
झाबुआ हलचल की खबर पर जनपद सीईओ पहुंचे रायपुरिया , दिए बेरियर लगाने के निर्देश ।
रायपुरिया@राजेश राठौड
झाबुआ हलचल ने पूरे जिले की रिपोर्टिंग करते हुए सभी रिपोर्टरों ने अपने-अपने क्षेत्र की खबर से प्रशासन को अवगत करवाया था, की कहां क्या स्थिति है, जिस पर रायपुरिया से राजेश राठौड द्वारा बताया गया था कि सागडिया पुल पर पानी अत्यधिक होने के कारण पूल की रेलिंग क्षतिग्रस्त हुई है ,व अनुमान लगाया था कि पूल भी क्षतिग्रस्त हुआ है , झाबुआ हलचल की खबर पर तत्काल जनपद सीईओ राजेंद्र दीक्षित रायपुरिया पहुंचे, जहां उन्होंने सागडिया पुल का मुआवना किया एवं पुल के दोनों और बैरियर लगाने के निर्देश दिए हैं , अत्यधिक पानी होने के कारण पुल की रेलिंग भी टूट चुकी है, एवं पूल भी क्षतिग्रस्त हुआ है।