झाबुआ हलचल की खबर पर वन विभाग की टीम पहुंची रायपुरिया के जंगल में ……. पांवों के निशान की शिनाख्त कर ग्रामीणों से की चर्चा।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया क्षेत्र के किसान विकास डामोर, तुषार प्रजापत ,जीवन मेडा अपने खेत की सिंचाई हेतु जा रहे थे तभी छपरापाड़ा के माही की बड़ी नहर के समीप अचानक उनको एक जंगली जानवर व उसके साथ एक छोटा बच्चा भी दिखा, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस व वन विभाग दोनों को दी थी ,पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच चुकी थी, लेकिन वन विभाग मौके पर नहीं पहुंच पाया था, और ना ही किसी प्रकार की जांच की गई थी।झाबुआ हलचल द्वारा तत्काल खबर प्रकाशित कर प्रशासन को अवगत कराया कि जंगल में किसी जंगली जानवर के होने की आशंका थी, व कोई जन हानि ना हो जाए, इस पर तत्काल पेटलावद वन विभाग की टीम हरकत में आई और रायपुरिया क्षेत्र के जंगल में पहुंची , जहां वन विभाग की टीम द्वारा जंगली जानवर के पैरों के निशान की शिनाख्त की गई, पैर के निशान के फोटो लिए गए और पूरी जांच के बाद वन विभाग द्वारा बताया गया कि वह एक तेंदुआ था और उसके साथ एक छोटा बच्चा भी था, जो पलाश की ओर गए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।