Uncategorized
झाबुआ जिले के मेघनगर थाना में स्कॉर्पियो सहित युवक बहा हुई मौत,परिजनों का हंगामा।

देखे एक्सक्लूसिव वीडियो के साथ।
मेघनगर@संजय बंधु
झाबुआ जिले में लगातार 40 घंटे से भी अधिक समय से हो रही मूसलाधार अतिवृष्टि , आमजनता के लिए बनी आफत, झाबुआ जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुजरपाड़ा के नदी में बही स्कार्पियो, स्कार्पियो में सवार विकास ताहेड निवास डुंडका नामक युवक की हुई मौत , परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप कहा कि गाड़ी में विकास ताहैड के साथ दो और अन्य लोग थे जो की फरार हो गए हैं, पुलिस से उन दो लोगो को पकड़ने की कर रहे मांग , मेघनगर थाने पर हो रहा हे हंगामा ।