झाबुआ जिले में 14 मई से 18 मई तक राष्ट्रीय बजरंग दल का प्रशिक्षण वर्ग लगेगा,,,,राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत मंत्री श्री महेशकांत चौहान ने कहा।

पेटलावद@डेस्क। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद,राष्ट्रीय बजरंग दल मालवा प्रांत झाबुआ तहसील पेटलावद करडावद हनुमान घाटी बैठक रखी गई। राष्ट्रीय बजरंग दल प्रशिक्षण वर्ग व्यवस्था संचालन टोली बैठक संपन्न हुई जिसमे संगठन विस्तार एवम संगठन के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई बैठक मैं मुख्य अतिथि अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद मालवा प्रांत संगठन महामंत्री श्री संजय यादव एवम राष्ट्रीय बजरंग दल मालवा प्रांत मंत्री श्री महेश कांत चौहान मुख्यरूप से उपस्थित रहें। राष्ट्रीय बजरंग दल के मालवा प्रांत मंत्री महेशकांत चौहान ने बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया की झाबुआ जिले में 14 मई से 18 मई 2024 राष्ट्रीय बजरंग दल का प्रशिक्षण वर्ग लगेगा उज्जैन, इंदौर, खंडवा, देवास रतलाम, नीमच, अलीराजपुर, धार, शाजापुर, मंदसौर , आगर ,मालवा प्रान्त सभी जिलों से कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग मे भाग लेंगे केंद्रीय,प्रान्त पदाधिकरी पूरे समय उपस्थित रहेंगे। सभी जिला पदाधिकारी कार्यकर्त्ताओ का मार्गदर्शन किया, जिसमे सभी हिंदुओ को संगठित होने का कहा। प्रान्त संगठन महामंत्री संजय यादव ने बताया की हिन्दू समृद्धि सुरक्षा सम्मान हिन्दू ही आगे के लक्ष्य को लेकर चल रहे अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल संस्थापक एवं अध्यक्ष हिंदू हृदय सम्राट डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया जी के आह्वान पर हिंदू समाज को संगठित कर साप्ताहिक शनिवार , मंगलवार सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ प्रत्येक कार्यकर्ता को चलना है। इसी के साथ में संगठन को गति देने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दायित्व की घोषणा की गई । तहसील मीडिया प्रभारी हेमंत राठौर, राष्ट्रीय बजरंग दल तहसील उपाध्यक्ष लक्की जैन, राष्ट्रीय बजरंग दल करड़ावद नगर समिति मंत्री यशवंत आंजना,राष्ट्रीय छात्र परिषद करड़ावद नगर समिति अध्यक्ष सुजल आंजना,राष्ट्रीय छात्र परिषद करड़ावद नगर समिति उपाध्यक्ष नयन आंजना, राष्ट्रीय छात्र परिषद करड़ावद नगर समिति मंत्री हिमांशु आंजना पदाधिकारी की नवीन दायित्व की घोषणा की गई।
इस बैठक मैं उपस्थिति राष्ट्रीय किसान परिषद जिलाध्यक्ष वाशुदेव आंजना, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला मंत्री प्रकाश चौधरी, हिंदू हेल्पलाइन जिला महामंत्री वीरेंद्र आंजना, हिंदू हेल्पलाइन जिला मंत्री राहुल पडियार, राष्ट्रीय बजरंग दल मेघनगर तहसील अध्यक्ष विक्रम सिंह भूरिया, राष्ट्रीय किसान परिषद तहसील अध्यक्ष रूप चंद्र आंजना, आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक का आरम्भ अहिप जिला अध्यक्ष महेश कांत चौहान द्वारा तीन बार ओम के जाप के साथ 13 बार विजय महामंत्र श्री राम जय राम जय जय राम से बैठक प्रारंभ की गई। बैठक का समापन राष्ट्रीय बजरंग दल जिला मंत्री प्रकाश चौधरी ने किया। उक्त जानकारी राष्ट्रीय बजरंग दल मालवा प्रान्त प्रांत मंत्री महेश कांत जी चौहान द्वारा दी गई।