Uncategorized
झाबुआ कलेक्टर ने जिले में तीन स्थानीय अवकाश किए घोषित।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
कलेक्टर जिला झाबुआ के आदेश के अनुसार वर्ष 2023 के लिये सम्पूर्ण जिला झाबुआ में 14 मार्च को शीतला सप्तमी, 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी एवं 13 नवंबर को दीपावली का दूसरा दिन (गोर्वधन पूजा) को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।यह स्थानीय अवकाश कोषालय, उप कोषालय तथा बैंकों के लिये प्रभावशील नहीं रहेगे। जिन शैक्षणिक संस्थाओं की इन तिथियों में परिक्षाएं नियत है। इन पर भी यह अवकाश प्रभावशील नही रहेगा। परीक्षायें निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यथावत रहेगी।