झाबुआ में 108 नहीं पहुंची, तो हाथ ठेला गाड़ी पर ही घायल को लेकर युवा पहुंचे अस्पताल।
झाबुआ@आयुष पाटीदार
झाबुआ – जिला मुख्यालय पर एक बार फिर लचर स्वास्थ्य सेवाओं का नजारा देखने को मिला जहां मुख्यालय पर 108 एंबुलेंस की लापरवाही की एक बार फिर पोल खुली है। जिला चिकित्सालय से कुछ ही दूरी पर जेल चौराहे पर एक दुर्घटना होने पर युवक गंभीर रूप से घायल होता है आसपास के युवा घायल व्यक्ति को चिकित्सालय ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस को फोन करते हैं लेकिन करीब आधा घंटा बीत जाने के बाद भी एंबुलेंस मात्र 100 मीटर की दूरी पर भी नहीं पहुंचती है । युवक की स्थिति को देखते हुए आसपास के युवा उस व्यक्ति को हाथ ठेला गाड़ी में लेकर ही जिला चिकित्सालय पहुंचते हैं। युवाओं का कहना है कि करीब आधा घंटा तक 108 एंबुलेंस का इंतजार किया और जिला चिकित्सालय पर भी एंबुलेंस के लिए संपर्क किया । लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। इसलिए एंबुलेंस नहीं आने पर मजबूरी में उन्हें इस घायल युवक को हाथ ठेला गाड़ी में लाना पड़ा।