झाबुआ मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालय को जोड़ने वाला एकमात्र बायपास मार्ग गड्ढों में होता रहा तब्दील।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया:- निप झाबुआ मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालय को जोड़ने वाला एकमात्र बायपास मार्ग अब गड्डो में तब्दील होता जा रहा है इस वजह से गांव में ट्राफिक बढ़ गया हैं आधे से ज्यादा वाहन बायपास मार्ग से गुजरते है लेकिन अब यह वाहन गांव की सड़क से गुजर रहे है इस वजह से ग्रामीणों को अंदेशा है की कहीं कोई बड़ी दुर्घटना ना घटित हो जाए क्योंकि बड़े-बड़े वाहन गांव से होकर गुजर रहे हैं डेढ़ किलोमीटर का यह बायपास मार्ग जर्जर हालत में होता जा रहा हैं इन गड्ढों में बारिश का पानी भरा रहता है इस वजह से मोटरसाइकिल चालकों को गिरते हुए देखा जा सकता है। पिछले एक से डेढ़ वर्ष पहले इसका पेंचवर्क किया गया था जब प्रदेश के महामहिम राज्यपाल महोदय मंगु भाई पटेल का शासकीय दौरा पेटलावद मे था तब इसी बायपास मार्ग से उनका काफिला निकला था उसके बाद लोकनिर्माण विभाग ने इस मार्ग की ओर देखा ही नहीं ग्रामीणों ने मांग की है इस मार्ग का पेचवर्क किया जाए ताकि गड्ढों से निजात मिल सके ओर वाहनों की टुटफुट से राहत मिले अब यहां जरुरत होने लग गई हैं डबल पट्टी के मार्ग की क्योंकि इस मार्ग से गुजरात राज्य के भक्त उज्जैन महाकालेश्वर भगवान के दर्शन करने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में वाहनों से दर्शन करने के लिए निकलते हैं।