Uncategorized
झाबुआ:- सीएम का पेटलावद एवं थांदला का दौरा कल।
#JhabuaHulchul
झाबुआ@डेस्क। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव कल पेटलावद और थांदला का दौरा करेंगे। पेटलावद में अंबापाड़ा में चल रही भागवत कथा में भाग लेंगे, जहां प्रसिद्ध कथावाचक कमलकिशोर नागर जी द्वारा भागवत कथा सुनाई जा रही है। मुख्यमंत्री इस कथा का श्रवण करेंगे और कथावाचक श्री नागर जी का आशीर्वाद लेंगे। उनका दूसरा निर्देश थांदला में जनसभा में शामिल होने का है, जहां वे झाबुआ-रतलाम लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में जनता को संबोधित करेंगे।