जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेखा राठौर द्वारा किया गया आकस्मिक निरीक्षण।
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेखा राठौर मेम द्वारा आज पेटलावद ब्लॉक के आदिम जाति, केजीबीबी, रमसा छात्रावास , मतदान केंद्र, रामगढ़ पंचायत और छात्रावास, रायपुरिया स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा छात्रावास की व्यवस्था का जायजा लिया गया, बच्चों से चर्चा की गई, केजीबीवी कड़रावद में छात्राओ का स्वास्थ परीक्षण किया जा रहा था मेम द्वारा स्वास्थ परीक्षण टीम से बच्चों के स्वास्थ के बारे में जानकारी ली गई, 3बालिकाओं में खून की कमी, 2कोखुजली, 1को मलेरिया के लक्षण बताएं गए मेम ने अधीक्षिका को तत्काल हॉस्पिटल में दिखाने और पालकों को सूचना देने के लिए कहा। भोजन हेल्थी और परिसर की साफ़ सफ़ाई, पुताई करवाने, मच्छर जाली लगाने, समस्त रिकार्ड अपडेट करने हेतु निर्देशित किया।निरीक्षण के दौरान रामगढ़ हॉस्टल अधीक्षक और पंचायत सचिव अनुपस्थित मिले। केजीबीवी और रमसा छात्रावास के दरवाजे, खिड़की को सुधारने और शौचालय की साफ़ सफ़ाई हेतु निर्देशित किया गया।निरीक्षण के दौरान बीआरसी रेखा गिरि और बीईओ राकेश यादव और जिले की टीम मौजूद रही।