Uncategorized
जिला सहकारी बैंक मे पदस्थ केसियर के साथ की गई अज्ञात 3 व्यक्तियो द्वारा लूटपाट।
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा – नगर की जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में पदस्थ जितेंद्र जाधव के साथ राजगढ़ मार्ग पर टीमायची भूरीघाटी के बीच में अज्ञात तीन व्यक्तियों द्वारा लूटपाट की गई , जाधव प्रतिदिन अपनी सेवा देने के लिए राजगढ़ से झकनावदा जिला सहकारी बैंक मे आना जाना करते हैं प्रतिदिन की तरह जब आज 5:30 बजे शाम को जाधव मोटर साइकिल लेकर बैंक से घर के लिए रवाना हुए तब रास्ते में तीन व्यक्तियों द्वारा इन्हें रोक कर लूटपाट की गई एवं पर्स से चार-पांच हजार रुपए नगदी लूट कर ले गए, जितने जाधव ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस चौकी झकनावदा पर आकर बताई एवं अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।