जिला सहकारी केंद्रीय बैंक झाबुआ 20 जनवरी से 5 फरवरी तक महिला एवं युवा बचत पखवाड़ा का होगा आयोजन।
सारंगी@संजय उपाध्याय
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा सारंगी में 20 जनवरी से 5 फरवरी 2024 तक महिला एवं युवा बचत पखवाड़ा का आयोजन जिला महाप्रबंधक आर एस वसुनिया के मार्गदर्शन में शनिवार को शाखा प्रबंधक राम प्रकाश त्रिपाठी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। आज प्रथम दिन दस नये ग्राहकों के खाते खोले गए शाखा प्रबंधक राम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि हमारी बैंक में सबसे अधिक ब्याज मिलता है ब्याज योजना का लाभ लेना चाहिए एफडीआरडी के खाता खुलवाकर योजना का लाभ ले सकते हैं आदिम जाति सेवा संस्था मठमठ मैनेजर गेंदालाल पाटीदार, बोदयता संस्था मैनेजर लक्ष्मी नारायण पाटीदार, सारंगी संस्था मैनेजर मनोहर लाल वर्मा, बरबेट संस्था मैनेजर अनु गामड ने भी खातेदारों से अपील की।
इस अवसर पर कैशियर मनोज पाटीदार, राजेंद्र सेन, देवेश कुमार श्रीवास्तव, अशोक रायकवाड , वीस्व जीत सीह ,कैलाश चंद्र बसेर, गन मेन दिलीप, दिनेश प्रकाश आदि शाखा की कर्मचारी उपस्थित थे