Uncategorized
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में संत तेरेसा स्कूल के 6 छात्र- छात्राओं का हुवा चयन।
खवासा@आयुष पाटीदार
खवासा:- संत तेरेसा स्कूल के 6 छात्र छात्राओं का जिला स्तरीय खो खो प्रीतियोगिता में चयन हुआ। जिसमे छात्र छात्राएं अब 22अगस्त को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे । इस अवसर पर प्राचार्या सुश्री सिस्टर बेंसी और सभी स्टाफ ने छात्र छात्राओं को बधाई दी। खो खो टीम के कोच प्रेम प्रजापति रहे! तथा विद्यार्थी दिव्य सिंगाड,टीना मेड़ा,दुर्गेश कटारा,अल्पेश भूरिया,लवकुश सिंगाड, अमित कटारा का हुआ चयन।