जिला आयुष विभाग ने स्वास्थ्य प्रशिक्षण कर प्रतिरोधात्मक दवाइयां वितरित की।
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
जिला कलेक्टर झाबुआ एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ प्रमिला चौहान के निर्देशन में आयुष औषधालय पेटलावद द्वारा सुपोषित भारत साक्षर भारत सशक्त भारत की थीम पर पोषण माह अंतर्गत ग्राम बेड़ाखो ब्लॉक पेटलावद में गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं एवं किशोरी बालिकाओं को डॉ संजय पाटीदार एवं डॉ प्रवेश उपाध्याय द्वारा स्वच्छता से स्वास्थ तथा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध औषधीय गुणों से भरपूर जैसे गुड़हल शतावरी हल्दी अदरक तुलसी गिलोय बला बिल्व आदि कई प्रकार की औषधि के स्वास्थ लाभ हेतु प्रयोग की जानकारी दी गई व घर घर पौधारोपण के लिए प्रेरित किया,साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र पर उपस्थित बच्चों का स्वास्थ परीक्षण कर रोग प्रतिरोधात्मक आयुर्वेद व होम्योपैथिक औषधि वितरण की गई।