Uncategorized
जिले के लोकतंत्र सेनानी योगेन्द्र भावसार का निधन, जिला प्रशासन द्वारा अर्पित की गई श्रृद्धांजलि।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
स्वर्गीय श्री योगेन्द्र भावसार, लोकतंत्र सेनानी जिला झाबुआ का गुरूवार को निधन हो गया। वे कुछ समय से अस्वस्थ थे। स्वर्गवास होने से इनका अंतिम संस्कार दोपहर को किया गया।जिला प्रशासन झाबुआ की ओर से इनके परिवार को प्राधिकृत अधिकारी द्वारा मरणोप्रान्त ससम्मान निधि 5,000 रुपए नगद दिये गए । जिला प्रशासन की और से अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे एवं नायब तहसीलदार वरूण उपाध्याय द्वारा स्वर्गीय भावसार के पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।