जिले की पेटलावद तहसील की सबसे बड़ी पंचायत रायपुरिया से होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप विकसित भारत संकल्प यात्रा का 16 दिसंबर से जिले की पेटलावद तहसील की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रायपुरिया से शुभारंभ होगा। जिसकी तैयारी का जायजा लेने के लिए एस डी एम अनिल राठौर, एस डी ओ पी सौरभ तोमर, जनपद पंचायत सीईओ राजेन्द्र दीक्षित एवं थाना प्रभारी दिनेश रावत पहुंचे। सभा एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा की हरी झंडी रथ यात्रा को दिखाई जायेगी मेला ग्राउण्ड से । इस यात्रा में संसदीय क्षेत्र के सांसद गुमान सिंह डामोर एवं क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक सुश्री निर्मला भूरिया शामिल होंगे और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं की जानकारी दी जायेगी ग्राम पंचायत को यात्रा के आयोजन को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव तोलसिंह निनामा, सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल निनामा एवं हेमेंद्र सोलंकी आदि उपस्थित रहे।