जिले में कुल 04 व्यक्तियों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 के अधीन (NSA) कार्यवाही की जाकर केन्द्रीय जेल, इन्दौर में निरूद्ध किया गया।
झाबुआ@डेस्क। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नेहा मीना द्वारा प्रकाश पिता गोपाल डामर, उम्र 27 साल निवासी रेला मोहनपुरा पुलिस थाना पेटलावद, दिलीप पिता मोहन डामर, उम्र 26 साल निवासी रेला मोहनपुरा थाना पेटलावद, विनोद पिता झमकलाल डोडियार, उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम उण्डवा, पुलिस थाना पेटलावद एवं मांगीलाल पिता शोभाराम गरवाल, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम उण्डवा थाना पेटलावद को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 के अधीन निरोध में लिये जाने के आदेश पारित किये गये। इस प्रकार जिले में अभी तक कुल 04 व्यक्तियों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 के अधीन (NSA) कार्यवाही की जाकर केन्द्रीय जेल, इन्दौर में निरूद्ध किया गया है।