जल गंगा अभियान के तहत ग्राम के कुएं बावड़ी की चल रही सफाई,,,,नयापुरा कुवे से निकाली गाद।

#JhabuaHulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
जल गंगा सवर्धन अभियान में जल स्रोतों को सवारते हुए जल संरक्षण की कयावद की जा रही है साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्रयास किया जा रहे हैं। जिला कलेक्टर नेहा मीना के आदेश अनुसार पूरे जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत ग्राम पंचायत सारंगी द्वारा भी ग्राम के कुओं में से गाद निकाली जा रही है साथ ही पौधारोपण भी किया जाएगा इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव हरिराम भूरिया द्वारा लोगों से अपील की गई अपने घर के आस पास नदी, कुआं, बावड़ी उसका संरक्षण करें उसमें कचरा नहीं फेके इससे प्राचीन पेयजल स्रोतों का अस्तित्व बना रहेगा ग्राम में स्थित जल स्रोतों जैसे नदी, बावड़ी आदि की साफ सफाई करके गांव वासियों को सोपा जा रहा है ताकि आगामी दिनों में पीने युक्त पानी की कमी नहीं हो। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पंचायत समन्वयक अधिकारी कंवर साहब, ग्राम पंचायत सचिव हरिराम भूरिया, ग्राम पंचायत के पंच, जन प्रतिनिधि एवं ग्राम वासियों का सराहनीय संयोग रहा।