Uncategorized

जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत कलेक्टर नेहा मीना एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान द्वारा स्वयं सीड बॉल का निर्माण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश।

#JhabuaHulchul

झाबुआ@डेस्क। प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा जनकल्याण के लिए शुरू किए गए जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत झाबुआ विकास खण्ड में 2 जून से लगातार स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शासकीय नर्सरी में सीड बाल का निर्माण कर रही है । इसी कड़ी में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत कलेक्टर नेहा मीना एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान ने बुधवार शाम को समूह की महिलाओं के साथ में  सीड बॉल का निर्माण किया । महिलाओं द्वारा गीत गाकर सीड बॉल का निर्माण किया जा रहा है। सीड बॉल बनाने में मिट्टी में केचुआ खाद को मिलाया जाता है एवं 1 बॉल में 2, 3 बीज को रख कर बनाया जाता है । सीड बॉल के निर्माण में खमेर, सीताफल, अमलताम एवं इमली के सीड का उपयोग किया गया है। सीड बॉल निर्माण कार्य जिले की सभी ब्लॉक में किया जा रहा है। 12 जून 2024 तक झाबुआ में 2 लाख 81 हजार 747, मेघनगर में 1 लाख 50 हजार , पेटलावद में 1 लाख 50 हजार, रामा में 1 लाख 42 हजार, रानापुर में 1 लाख 40 हजार 850, थांदला में 1 लाख 45 हजार 000, आयुष विभाग द्वारा 10 हजार , वन विभाग द्वारा 20 हजार सीड बॉल का निर्माण किया गया है। इस प्रकार अभी तक जिले में कुल लगभग 12 लाख से अधिक सीड बॉल का निर्माण किया जा चुका है। जो अभी निरंतर जारी है ।

जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जिले में तालाब निर्माण/जीर्णोद्धार/गहरीकरण, चेकडेम/स्टॉपडेम, खेत तालाब, गेबियन संरचना, गली प्लग, कुआ, बावडी, परकोलेशन टेक, रिचार्ज पिट, अंडरग्राउंड डाईक, रूफ वोटर हार्वेस्टिंग, वृक्षारोपण, नदी/घाट की साफ-सफाई, मंदिर/सार्वजनिक स्थल की साफ-सफाई की जा रही हैं। इस दौरान दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश वर्मा, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×