Uncategorized
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंर्तगत सहभागिता से श्रमदान।

JhabuaHulchul
झाबुआ हलचल न्यूज
पेटलावाद आज दिनांक 11/06/2024 को ग्राम पंचायत असालिया में जल संरक्षण गंगा संवर्धन नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत तालाब का गहरीकरण मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के प्रस्फुटन समिति के सदस्यों व रोजगार सहायक,सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीणजन सभी के जन भागीदारी से तालाब का श्रमदान कर गहरीकरण किया गया और जल बचाव के लिए जागरूक किया व इस वर्ष अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की जानकारी दी गई तथा जल संरक्षण को लेकर ग्रामीणजनो को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था प्रभारी दिनेश परमार द्वारा जल संरक्षण को लेकर शपथ दिलाई गई आज के इस श्रमदान मैं कुल – 25 महिलाए पुरुष उपस्थित रहे।।