जमीनी विवाद मे खूनी संघर्ष …1 की मौत 2 घंभीर घायल…पुलिस बल मौके पर।
परवलिया@आयुष पाटीदार
परवलिया कें जोहा फलियां निवासी नाहटिया सेतिया भबोर उम्र 40 वर्ष से जमीनी विवाद कें चलते अचानक उसके घर कें पास खेत पर काम कर रहे थे , तभी अचानक अर्पित वेस्ता मुनिया 25वर्ष निवासी परवलिया , जयेश मालजी मुनिया 27 वर्ष निवासी परवलिया ,जोहसिन्ग पिता देवचन्द मुनिया , देवचन्द पिता भीमा मुनिया , वेस्ता पिता देवचन्द मुनिया मालजी पिता देवचन्द मुनिया ने धारदार हथियारों के साथ वहां पहुंचे एवं अचानक उन पर हमला कर दिया जिसमे नाहटिया भाबोर की मृत्यु हो गई ओर हीरा पति साडिय़ां 80 वर्ष व काली बाई पति नाहटिया भाभोर 36वर्ष गंभीर रूप से घायल होने कें कारण 108 की मदद से सिविल हॉस्पिटल थांदला रेफर किया गया , पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी , फिलहाल थांदला पुलिस ओके पर उपस्थित है एवं दोनों गंभीर घायलों का उपचार थाना सिविल अस्पताल में किया जा रहा है।