जन आशीर्वाद यात्रा 2023 को लेकर चार मंडलों की बैठक सम्पन्न।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
आज जिला भाजपा जिला कार्यालय पर जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारी को लेकर झाबुआ विधानसभा के चारों मंडलों की बैठक भारतीय जनता पार्टी के युवा उर्जावान जिला अध्यक्ष भानु भुरिया सांसद गुमानसिंह डामोर, कार्यवाहक भाजपा, अध्यक्ष प्रवीण सुराना, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश शर्मा जिला संयोजक अजय पोरवाल चुनाव प्रभारी दौलत भावसार, पुर्व जिलाध्यक्ष शेलेश दुबे, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप चोहान, रामेश्वर नायक, के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया गया कार्य विभाजन को लेकर आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में झाबुआ नगर, पिटोल कल्याणपुरा, तथा देवझरी मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे उक्त बैठक को मंचासीन अतिथियों द्वारा भाजपा की बहुप्रतीक्षित जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारी को लेकर उचित मार्गदर्शन प्रदान किया गया तथा पन्द्रह सितंबर को होने वाली देश के यशस्वी रक्षा मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह जी की विशाल आमसभा एवं झाबुआ विधानसभा में जन आशीर्वाद यात्रा के संबध में विभिन्न प्रभारीयो की नियुक्तियां कर दाईत्व प्रदान किए गए तथा मंचासीन अतिथियों ने सारगर्भित मार्गदर्शन प्रदान किया एवं जन आशीर्वाद यात्रा के जिला प्रभारी श्री अजय जी पोरवाल व विधानसभा प्रभारी श्री रामेश्वर जी नायक द्वारा यात्रा के रूट के बारे में जानकारी दीगई एवं यात्रा में होने वाली सभा और आने रोड शो की व्यवस्थाओं को लेकर विधानसभा प्रभारी एवं मंडल प्रभारीयो की नियुक्तियां की गई।बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्री सोमसिंह जी सोलंकी द्वारा किया गया जिसमें जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र यादव, जिला मंत्री विश्वनाथ सोनी, संगीता पलासिया, अर्चना राठोर, जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर,चारों मंडल के अध्यक्ष, लोकसभा आई टी सेल प्रभारी अर्पित कटकानी, अतुल चोहान, रवि सुर्यवंशी, स्वीट गोस्वामी, महेश सहित बड़ी संख्या में ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता तथा पदाधिकारियों की उपस्थिति रही ।