जन अभियान परिषद द्वारा सेक्टर स्तरीय पेसा एक्ट प्रशिक्षण संपन्न।
पेटलावद@दीपक मालवीय
मध्यप्रदेश शासन के निर्देश में कलेक्टर महोदय जिला झाबुआ तथा मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला झाबुआ मार्गदर्शन मे मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, पेटलावद द्वारा पांच दिवसीय सेक्टर स्तरीय पेसा एक्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम वि.ख पेटलावद के सेक्टर झकनावद, बामनिया, सारंगी, रायपुरिया और बरवेट पांच स्थानों पर संपन्न हआ पेसा एक्ट प्रशिक्षण के उद्देश्य, संक्षिप्त पृष्ठभूमि, ग्राम पंचायत और ग्राम सभा में अंतर, ग्राम सभा के गठन का प्रस्ताव बनाने की प्रकिया, ग्राम सभा की बैठक का संचालन, ग्राम सभा के अधिकार, आदि विषयों पर स्रोत व्यक्तियो के द्वारा जिसने भोपाल से निदेशक वीरेंद्र व्यास, जिला समन्वयक भीमसिंह डामर, पंचायत समन्वयक ज्ञानसिंह चौहान, ब्लॉक समन्वयक प्रवीण पंवार, के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया,पेसा पर ग्राम सभा का स्वरूप गांव का नक्शा बनाकर एक सरल भाषा में ग्रामवासी को अपने ग्राम सभा को कैसे सशक्त बनाया जाए। अपने परंपरा रीति रिवाज को जीवित रखने के लिए साथ ही साथ ग्राम सभा अध्यक्ष समिति, एवं सदस्य और शांति एवं विवाद निवारण समिति, वन समिति, तदर्थ समिति, को अपने-अपने कार्य कैसे किया जाए इस पर विशेष एवं विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया।पैसा नियम को धरातल पर कैसे इसका प्रचार प्रसार हो इस हेतु गांव के हर नागरिक को पेसा की जानकारी होना चाहिए पैसा नियम के अंतर्गत जल, जंगल ,जमीन, संसाधनों पर नियंत्रण, एवं भारतीय आदिवासी समुदाय की रूढ़िवादी परंपरा, को पुन स्थापित करने के लिए पेसा एक्ट बनाया गया है ये कानून किसी को नुकसान पहुंचाने वाला नही है सभी प्रतिभागी से गतिविधि के माध्यम से कार्य करवाए गए, प्रशिक्षण में समस्त मास्टर ट्रेनर, नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि, मेंटर, सेक्टर सेक्टर प्रभारी, पेटलावद की समस्त 77 पंचायतो एक पेसा मोबाईलजर, ग्राम पंचायत सचिव, सी.एम.सील.डी.पी. छात्र, प्रस्फुटन समिति के सदस्य, जन सेवा मित्र, पटेल, तड़वी आदि उपस्थित रहेl संपूर्ण प्रशिक्षण में 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया।