जन्माष्टमी पर्व पर मटकी फोड़ कार्यक्रम के साथ हुआ भजन संध्या का आयोजन , न्यू एवं पुराना बस स्टैंड सहित नगर के कई प्रमुख मंदिरों पर हुआ मटकी फोड़ कार्यक्रम।
पेटलावद@दीपक मालवीय
श्री कृष्ण जन्म उत्सव जन्माष्टमी के पावन पर्व पर पेटलावद नगर के न्यू एवं पुराना बस स्टैंड पर शानदार रंगारंग मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें न्यू बस स्टैंड पर श्री कृष्ण मित्र मंडल द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजन रखा गया, जिसमें मंडल द्वारा भजन संध्या का आयोजन भी रखा गया, भजन गायक आर के भूरिया द्वारा रंगारंग भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिसका आसपास क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भजनों का लुफ्त उठाया, बस स्टैंड पर मटकी खोरिया टीम द्वारा फोड़ी गई , साथ ही पुराना बस स्टैंड पर राधा कृष्ण मित्र मंडल द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम रखा गया, वहीं क्रेन पर मटकी बांधकर अनेकों बार मटकी फोड़ने का प्रयास किया गया , काफी प्रयासों के बाद तारखेड़ी मित्र मंडल द्वारा मटकी फोड़ी गई , साथ ही नगर के प्रमुख मंदिर एवं कॉलोनीयो में मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किए गए , पूरे नगर में जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया, नगर में पुलिस बल भी मुस्तैद रहा साथ ही प्रशासनिक अमला भी मौजूद रहा ।