जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का होगा अनावरण….युवा सरदार सेना कर रही है जोर-शोर से तैयारी।
सारंगी@संजय उपाध्याय
बस स्टैंड सारंगी पर सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर 31 अक्टूबर मंगलवार को पंडित श्री डॉक्टर देवेंद्र जी शास्त्री के विशेष अतिथि में भव्य आयोजन के साथ सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया जावेगा।मंगलवार को प्रातः 9 बजे चल समारोह पूरे नगर में डीजे के साथ निकाला जावेगा जो मुख्य बाजार से होते हुए बस स्टैंड पर पहुंचेगा युवा सरदार सेना द्वारा समस्त सनातनी बंधुओ को सूचित किया जाता है की अखंड भारत के शिल्पकार , राष्ट्र निर्माता, अखंडता के प्रतिक, देश के लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा अनावरण में पधारकर इस आयोजन को भव्य रूपता प्रदान करें इस भव्य आयोजन में पाटीदार समाज के संपूर्ण प्रतिष्ठान एवं कृषि कार्य बंद रहेंगे। युवा सरदार सेना ने समस्त सनातनी बंधुओ से निवेदन किया है की अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए।