जनपद शिक्षा केन्द्र में डीपीसी की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन।
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
शुक्रवार को जनपद शिक्षा केंद्र पेटलावद में डीपीसी झाबुआ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बीआरसी ,समस्त बीएससी, सीएसी एवं जिले से उपस्थित एफएलएन प्रभारी सुश्री खुशबू प्रधान के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में कक्षा पांचवी , आठवीं पढ़ने वाले विषय वार शिक्षक की जानकारी तैयार करने, पुस्तक वितरण, गणेश वितरण एवं यूडाईस की एंट्री,अपने शालाओं में खाद्यान्न उठाव नहीं किया गया आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। डीपीसी झाबुआ द्वारा जन शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि शिक्षको के कार्य पूर्ण करावे ,मिशन अंकुर एवं निपुण भारत गतिविधियों में प्रगति लाइये , खुशबू मैडम द्वारा आगामी 09/02/2024 को आयोजित होने वाले थे मेले के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया एवं बीपीएमयू का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें बताया गया कि मेंटरिंग एप द्वारा शाला में अवलोकन ढाई से 3 घंटे में शाला में पूर्ण करें। जन शिक्षक बीएसी ग्रुप बनाकर पूर्वतिथि निर्धारण कर शाला में अवलोकन करे।