जयस की बैठक में झाबुआ उम्मीदवार का नाम हुआ तय, वहीं स्क्रीनिंग कमेटी बनाने का लिया निर्णय।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
आज झाबुआ कृषि उपज मंडी में जयस जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक रखी गई ,बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रखी गई जिसमें निर्णय लिया गया की झाबुआ जिले की तीनों विधानसभा में जयस अपने उम्मीदवार उतारेगा , झाबुआ विधानसभा 193 से जयस समर्थित उम्मीदवार के रूप में विजय डामोर को घोषित किया गया , एवं पेटलावद और थांदला में भी जयस समर्थित उम्मीदवार का नाम जल्द तय किया जायेगा , बैठक में चर्चा की गई की अत्यधिक वर्षा होने से किसानों को जो नुकसान हुआ हे, उस फसल का सरकार सर्वे कर मुआवजा देने की मांग रखी जाए,
साथ ही यह निर्णय लिया गया की बूथ लेवल की कमेटी एवं सेक्टर की कमेटी बनाई जाए।
जिले में चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी 10 लोगों की बनाई एवं विधानसभा स्क्रीनिंग कमेटी 15 लोगों की बनाई गई, बहुत जल्द प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी सूची जारी करेगी , आधिकारिक सूची बैठक में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष आयुष ओहरी, जिला संयोजक प्रेम सिंह भूरिया, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष माधव सिंह डामोर, जिला आईटी सेल अध्यक्ष अजय बामनिया, राणापुर ब्लॉक अध्यक्ष राकेश डामोर, झाबुआ ब्लॉक अध्यक्ष बंटी सिंगार, अनिल भुरिया, अर्जून निनामा झाबुआ,पप्पू भाबर ब्लॉक अध्यक्ष मेघनगर, अरविंद भूरिया ब्लॉक उपाध्यक रानापुर, मुना भुरिया , शक्तिमान डामोर, दिलीप अरड, पप्पू निनामा, निलेश हटीला, दिनेश निनामा, दयाराम देवदा, तोलसिंग सोलंकी, बालू डामोर, कालसिंग गमार, मनेश भूरिया, कांतिलाल भूरिया, पंकज भूरिया, टिट्टू डामोर, धामू डामोर, धूमा भूरिया, दिलीप डामोर, सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित होकर निर्णय लिया गया है।