जयस की महापंचायत में उमड़े हजारों कार्यकर्ता…बैठने तक की जगह पड़ गई कम….दोनो पार्टियों की उड़ाई नींद।
पेटलावद@दीपक मालवीय
जयस ने आज स्थानीय मंडी प्रांगण में जयस महापंचायत बुलवाई , जिसमें जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश मुजाल्दा विशेष रूप से उपस्थित हुए, साथ ही जयस के कद्देवार नेता भी उपस्थित हुए , आज सुबह से ही जयस महापंचायत में पहुंचने हेतु लोग जाते हुए दिखाई दिए, बिना वाहनों से पैदल ही हजारों की संख्या में लोग जयस महापंचायत में भाग लेने पहुंचे, जयस के मंच पर विश्वरत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अलावा आदिवासी समुदाय के महापुरुषों के चित्र थे, जहां उन पर माल्यार्पण कर महापंचायत की शुरूआत की गई , महापंचायत में सभी ने अपने-अपने मत रखें एवं समाज में फैल रही कुरुतिया को दूर करने पर चर्चा की गई ,एवं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। जयस महापंचायत में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे , जिससे दोनो राजनीतिक पार्टियों के पसीने छूटना तय माना जा रहा है, इस भीड़ से राजनीति पार्टियों की नींद उड़ने वाली है , हालांकि एक दिन पूर्व ही जयस के दूसरे गुट ने एक महापंचायत ओर की थी जिसमें विधायक वालसिंह मेडा ने शिरकत की थी ,लेकिन इस महापंचायत में किसी भी राजनेता का चेहरा जयस के अलावा दिखाई नहीं दिया, जयस के कार्यक्रम में रतलाम ,धार, बड़वानी ,खरगोन ,अलीराजपुर आदि कई जिलों से जयस के पदाधिकारी हिस्सा लेने पहुंचे, जहां उन्होंने भी मंच पर अपने समुदाय को संबोधित किया एवं अपने हक अधिकारों के बारे में विस्तृत रूप से बताया और कहा कि हम सभी एक है और जल जंगल जमीन पर हमारा ही अधिकार है ,जो हम लेकर रहेंगे, हम भारत के मूल निवासी हैं, हमें अब बिकना नहीं है , कार्यक्रम का संचालन जयस के अध्यक्ष कांतिलाल भाभर ने किया व आभार बालू सिंह गामड़ ने माना ।