Uncategorized

कड़ाके की ठंड में भी नगर में राम नाम की गूंज रही धुन…मेरा गांव मेरा मोहल्ला मेरी अयोध्या के तहत भगवा मय हुआ खवासा…दीवारों पर बनाए राम मंदिर के चित्र।

खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया

शीघ्र ही पूर्ण होने को है पीढ़ियों की प्रतीक्षा,इतिहास में श्रीराम जन्मभूमि के प्रति जितने लोगों को समर्पण रहा हे,आज इसके वैभव को उभारने में उससे भी अधिक हाथ जुटे हैं,हर गुजरते दिन के साथ श्रद्धालुओं को है प्रतीक्षा कि कैसे नजर आएंगे उनके आराध्य और कब वे अपने रामलला की उतारेंगे नजर,इस रामकाज में कारीगरों व कलाकारों के हाथ विश्राम नहीं ले रहे हैं,मंदिर और मूर्ति को बनाए जाने वाले पत्थर का हर एक कोना के यूं तराशा जा रहा है कि चारों ओर ईश्वर की उपस्थिति की अनुभूति हो रही है,लगभग 550 साल बाद भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में राम लला के विराजित को लेकर देश सहित विदेश में भी बड़े उत्साह का माहोल देखा जा रहा है।

भगवा मय हो रहा पूरा नगर….

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खवासा नगर के युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा। घरों की दीवारों पर नगर के युवाओं द्वारा सब के राम सब में राम का लेखन कर राम मंदिर का चित्र बनाया जा रहा है। नगर के युवाओं द्वारा पूरे नगर में भगवा ध्वज लगाए जा रहे। वही 22 जनवरी को आतिशबाजी के साथ दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया जा रहा।

अवध से आए पूजिए अक्षत को घर घर पहुंचा दिया राम दूत ने…

अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर में राम लला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को खवासा नगर में भी उत्साह का माहोल देखा जा रहा है,पूरे नगर में सर्व हिंदू समाज द्वारा अयोध्या से आए पूजित अक्षत को नगर के हर घर तक पहुंचाया गया है।

जन जन को मिल रहा है श्री राम का बुलावा

खवासा सर्व समाज द्वारा नगर के प्रत्येक घर घर जाकर श्री राम का बुलावा भेजा जा रहा है,वही नगर के चौराहे पर सिर्फ और सिर्फ राम मंदिर को लेकर ही चर्चा हो रही है,पूरे नगर में इस प्रकार का माहोल देखने पर नगर वासियों को त्रेतायुग की याद ताजा हो रही है।

कड़ाके की ठंड में भी नगर में राम नाम की गूंज रही धुन

22जनवरी को अयोध्या में हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर में पूरा माहौल राम मय हो गया है,कड़ाके की ठंड में भी राम दूत द्वारा पूरे नगर में राम नाम का जनजागरण किया जा रहा है,वही राम भक्तो द्वारा राम नाम के जयघोष भी लगाए जा रहे है,प्रातः निकलने वाली जनजागरण में बच्चे,महिला और पुरुष शामिल हो रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×