Uncategorized

कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार झकनावदा पहुंची सुश्री भूरिया…जगह-जगह किया गया कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत।

झकनावदा@नारायण राठौड़ 

झकनावदा – पेटलावद विधानसभा में विधायक के रूप में सुश्री निर्मला भूरिया के विजय के बाद अब उन पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विश्वास जताते हुए उन्हें कैबिनेट मंत्री के रूप में चुना कैबिनेट मंत्री बनने के बाद सुश्री निर्मला भूरिया पहली बार झकनावदा पहुंची।

*स्थानीय बस स्टैंड से लगाकर कई अन्य स्थानों पर हुआ भव्य स्वागत*

सुश्री निर्मला भूरिया प्रथम बार कैबिनेट मंत्री के पद पर चुने जाने के बाद झकनावदा पहुंची जहां राजगढ़ पेटलावद मार्ग स्थित शनि मंदिर चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने ढोल धमाकों के साथ एकजुट होकर सुश्री भूरिया का स्वागत किया। इसके बाद सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा के निज निवास,ग्राम पंचायत झकनावदा, पी एम श्री स्कूल,आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था,कन्या शाला स्कूल एवं स्थानीय बस स्टैंड
आदि स्थानों पर कैबिनेट मंत्री सुश्री भूरिया को गुलदस्ता एवं पुष्प माला पहनकर भव्य स्वागत किया गया।

*जुलूस हुआ सभा में तब्दील*

स्थानीय बस स्टैंड झकनावदा पर सुश्री निर्मला भूरिया का श्रेणिक कोठारी,जितेंद्र राठौड़,पारस जैन, शैतानमल कुमट,दुर्गा पडियार,राजेश कांसवा,फकीरचंद माली,भूपेंद्र सिंह सेमलिया,कमल कालिया,प्रदीप सिंह तारखेड़ी,मांगीलाल पडियार,प्रदीप पालरेचा,जयंतीलाल कोटडिया,गौरव अग्रवाल,नारायण राठौड़ (ड्राइवर),राजेंद्र मिस्त्री,संजय कोठारी,मनोहर सिंह राठौर सेमलिया,ओम माली,शांतिलाल राठौड़ सहित क्षेत्रीय भेरूपाडा सरपंच वरदीचंद वसुनिया, धोलीखाली सरपंच दुलिया निनामा, झकनावदा सरपंच रामी बाई मेड़ा एवं क्षेत्रीय जनपद सदस्य,सरपंच एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

*केबिनेट मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा*

आप सभी के आशीर्वाद से मैं पेटलावद विधानसभा चुनाव जीत कर विधायक बनी। व आप सभी के आशीर्वाद से मुझे एक और बड़ी जिम्मेदारी केंद्र व प्रदेश के नेतृत्व करने वालो के आशीर्वाद से मुझे कैबिनेट मंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। इस क्षेत्र के लिए मेरे स्वर्गीय पिताजी दिलीप सिंह भूरिया ने भी विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है व मैं भी आप सभी को आश्वस्त करती हूं। कि मैं भी अपनी पेटलावद विधानसभा सहित हमारी डबल इंजन की सरकार की योजना धरातल पर पहुंचा कर एक-एक व्यक्ति को उसका लाभ दिलवाऊंगी। इसके साथी कहा कि झाबुआ जिले की हृदय स्थली श्रंगेश्वर महादेव धाम को भी पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पूरा प्रयास करूंगी। इसके साथ ही झकनावदा नगर में कार्यकर्ताओं ने सुश्री निर्मला भूरिया के समर्थन में भुवा जी तुम राज करो हम तुम्हारे साथ है के नारे भी लगाए।

*यह रहे उपस्थित*

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया,शांतिलाल मुनियां,अजमेरसिंह भूरिया,अर्चित गादीयां,निलेश मीणा सहित पेटलावद विधानसभा के बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। सुश्री भूरिया के गाड़ी के पीछे लंबी गाड़ियों की कतार देखने को मिली। संचालन जितेंद्र राठौड़ ने किया। आभार श्रेणिक कोठारी ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×