कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने किया करोड़ों रुपए की योजनाओं का भूमि पूजन..हमारा प्रयास है की हर ग्रामीण को शासन की योजना का लाभ मिले – सुश्री भूरिया।
झकनावद@नारायण राठौड़
झकनावदा – झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील के ग्राम पंचायत झकनावदा में 10 मार्च को सुबह 10:30 बजे सुश्री निर्मला जी भूरिया कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश शासन ने ग्राम पंचायत झकनावदा में शिरकत की। आयोजन में सर्वप्रथम कैबिनेट मंत्री का पुष्पमाला एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिवादन किया गया। इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की वर्चुअल सभा को सुना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। इसके बाद हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सुश्री भूरिया ने कहा कि हमारा प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी परेशानियां हैं उन्हें हम हल करें। शासन की योजना का लाभ प्रति व्यक्ति को मिले यही हमारा लक्ष्य है तत्पश्चात स्थानीय बस स्टैंड झकनावदा पर 4 करोड़ 81 लाख की लागत से बनने वाले सीमेंट का कांक्रीट रोड का पंडित विकास जोशी के द्वारा पूजन पाठ कर कैबिनेट मंत्री सूश्री निर्मला भूरिया दीदी द्वारा गेती लगाकर भूमि पूजन किया। इसके साथी सामुदायिक भवन, पुलिया निमार्ण, सामुदायिक जल प्रदाय योजना, हाई सेकेंडरी स्कूल भवन, कन्या शाला एवं खेल मैदान का भी भूमि पूजन किया।
*यह होगे क्षेत्र में निर्माण कार्य*
सुश्री निर्मला भूरिया कैबिनेट मंत्री के द्वारा अपनी विधानसभा क्षेत्र के झकनावदा क्षेत्र को करोड़ों की सौगात दी है। जिसमे 25 लाख का सामुदायिक भवन, 4 करोड़ 81 लाख का सीमेंट कांक्रीट रोड, 70 लाख का पुलिया निर्माण, 38.88 करोड़ की सामुदायिक जल प्रदाय योजना, 16 लाख की हाई सेकेंडरी स्कूल भवन, 36 लाख की कन्या शाला, एवं 9.50 लाख का खेल मैदान जैसी बड़ी सौगात क्षेत्र को दी है जिससे क्षेत्र की जनता ने सुश्री भूरिया का आभार माना।
*यह रहे उपस्थित*
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी,जनपद उपाध्यक्ष देव कुंवर पडियार, सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा,प्रदीप पालरेचा, श्रेणिक कोठारी,पारस जैन,हेमंत भट्ट, संजय कहार, अजमेर सिंह भूरिया, बाथू सिंह वास्केल,मांगीलाल पडियार,भूपेंद्र सिंह राठौर सेमलिया, परीक्षित सिंह राठौर,सरपंच रामी बाई मेड़ा, एफसी माली ,सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। पूरे आयोजन का सफल संचालन भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र राठौड़ ने किया। आभार देवकुवर पड़ियार ने माना।