कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी ने आरिफ मंसूरी को जिला सचिव पद पर किया नियुक्त, लगा बधाईयों का ताँता।
झाबुआ@जितेन्द्र बैरागी
झाबुआ:-मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की अनुशंसा एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी, मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महेंद्रसिंह वोहरा, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ओर कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम जी की सहमति से जिला अध्यक्ष हसन काजी द्वारा युवा नेता और कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता समाज के लिए हर वक्त खड़े रहने वाले बामनिया निवासी आरिफ मंसूरी को जिला सचिव पद पर नियुक्त किया गया। इस अवसर पर नव नियुक्त जिला सचिव आरिफ मंसूरी के द्वारा कहा गया की मुझे जो जिम्मेदारी कांग्रेस कमेटी ने सोपी हैं उस जिमेदारी पर में रहकर पार्टी के हित के लिए कार्य करूंगा। इस अवसर पर आरिफ मंसूरी को पेटलावद विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी वालसिंह मेड़ा, झाबुआ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी विक्रान्त भूरिया,थांदला विधानसभा प्रत्यासी विरसिंह भूरिया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश रांका, प्रदेश प्रवक्ता साबीर फिटवेल जी पेटलावद कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश मुथा, झाबुआ कांग्रेस कमेटी के युवा नेता वसीम सैय्यद, गुलरेज कुरेशी,करीम शेख, मन्नालाल हामड, हीरालाल डाबी, नारायण ताड़, अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और थांदला विधानसभा प्रभारी एडवोकेट सोहैल शैरानी, शम्मी खान, कय्यूम शेख, कलीमुद्दीन शेख, महामंत्री जहीर सैय्यद, संगठन मंत्री यूनुस खान, जावेद लोधी, अतीक खान, जसवंत भाबोर, आशिक गोरी, मुकेश मुनिया, सूफियान खान, अली असगर बोहरा, अरुण ओहरी, रोशन बारिया, शफी कुरेशी, ब्लाक अध्यक्ष अहमद खान, अजरुद्दीन काजी, रईस मंसूरी, गोलू खान, समीर खान, इस्तियाक शेख, सोहैब शैरानी, आदि कार्यकर्ताओं द्वारा बधाई और शुभकामनाएं दी है।