कांग्रेस की समीक्षा बैठक में पूर्व विधायक ने माना आभार।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया। पेटलावद विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की हार की समीक्षा बैठक बुधवार दोपहर को रायपुरिया में बजरंग बली मन्दिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक में किन किन कारणों पार्टी को हार का सामना करना पड़ा इस विषय पर चर्चा की गई। इस बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी और आने वाले लोकसभा चुनाव जी तोड मेहनत करने की बात कही । पूर्व विधायक वाल सिंह मैडा ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया और कहा हम कोई बड़े अन्तर से चुनाव नहीं हारे है। हार जीत तो चलती रहती है में आप सभी को विश्वास दिलाता हु आप जब में मुझे किसी भी काम बुलाएंगे तब में उपस्थित रहुगा। आप सभी के दुख सुख में सहयोग करता रहुगा एवं पेटलावद विधानसभा के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए जो आशीर्वाद दिया उसके लिए धन्यवाद भी दिया। बैठक में जीवन ठाकुर, मन्नालाल हामड, पूर्व सरपंच सुखराम मेडा, पूर्व उप सरपंच मनोहर सिंह राठौर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शारदा डामोर , मनीष भण्डारी, जीवन पाटीदार कमलेश चौधरी चंदू राठौड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।