कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर होली एवं रंग पंचमी की बधाई दी।
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा: – आज नगर के बस स्टैंड पर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार पूर्व झाबुआ विधायक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने झकनावदा नगर पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया एवं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करी एवं कार्यकर्ताओं को होली एवं रंग पंचमी की बधाई दी। इस अवसर पर उपस्थित पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका, जिला कांग्रेस महामंत्री अजय वोहरा ,पूर्व मण्डी अध्यक्ष घनश्याम सिंह सेमलिया ,आयदान पटेल ,यशवर्धन सिंह ( बना) उमरकोट, कालु बिलवाल ,गुमान दुधी, रमेश सोलकी, सुनिल मेड़ा, नानकिया मेड़ा, कलसींग भेरुपाडा ,आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।