कांग्रेस प्रत्याशी वाल सिंह मेडा ने गांव में किया जनसंपर्क मतदाताओं ने फुल माला पहनाकर कर किया स्वागत।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी वालसिंह मेडा ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ गांव में किया जनसंपर्क कांग्रेस कार्यालय से शुरू किया। जनसंपर्क राजगढ़ रोड होते हुए, तलावपाड़ा होते हुए, गांव के मुख्य मार्ग से पेटलावद रोड की ओर पहुचा जहां पर ग्राम वासियों ने फुल माला पहना कर स्वागत किया तो कहीं पर छापा बांधा गया अन्तिम दिन कांग्रेस ने किया शक्ति प्रदर्शन ढोल मांदल एवं थाली की खनक समर्थकों के हाथों में कांग्रेस पार्टी का झंडा एवं वालसिंह मेडा के कट आउट हाथों में लिए चल रहे थे वालसिंह मेड़ा संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं इस तरह के नारे चल रहे थे चुनाव प्रचार अब अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने का आश्वासन दे रहे हैं लेकिन मतदाता चुप्पी साधे हुए हैं सभी प्रत्याशियों की बात सुन रहे हैं जनसंपर्क के साथ पूर्व सरपंच सुखराम मेडा, पूर्व उप सरपंच मनोहर सिंह राठौर, शारदा डामोर, नंदलाल चौधरी, संजय पाटीदार, कमलेश चौधरी पहलाद पाटीदार, रामकृष्ण पाटीदार, नाथूलाल वसुनिया, रमेश भुरिया आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता साथ चल रहे थे।