कांग्रेस से वालसिंह मेड़ा का टिकट फाइनल होते ही कार्यकर्ताओं ने फोड़े पटाखे , मनाई खुशियां।
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
आज सुबह ही कांग्रेस के उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी हुई , जिसमें पेटलावद विधान सभा से अपना उम्मीदवार पूर्व विधायक वालसिह मेडा को बनाया है , पूर्व में भी पेटलावद विधायक वालसिंह मेडा ही थे, जिस पर कांग्रेस ने एक बार फिर विश्वास जताते हुए उन्हें मौका दिया है ,क्योंकि भाजपा प्रत्याशी निर्मला भूरिया का सामना यदि कोई प्रत्याशी कर सकता है तो वह वालसिंह मेडा ही है, कांग्रेस में काफी मंथन के बाद वाल सिंह का नाम तय किया है ,यहां नए चेहरे को मौका देने के बाद कहीं जा रही थी लेकिन कांग्रेस ने निर्मला भूरिया के सामने रिस्क लेना उचित नहीं समझा और विधायक के उम्मीदवार के लिए वालसिंग का नाम यहां तय कर दिया , जिस पर आज पुराना बस स्टैंड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल , पटाखों के साथ आतिशबाजी की एवं खुशियां जाहिर की , कार्यकर्ताओं में जीवन ठाकुर , जावेद खान , पप्पू पडीयार , भरत मुलेवा , आशीष मुथा , चंदू राठौड़ सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।