कार्यवाही सिर्फ एक पर जब कि और भी कहीं अवैध दवाखाने संचालित हो रहे हैं…स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग को देना होगा ध्यान…नहीं तो खवासा क्षेत्र में अवैध चिकित्सकों की रहेगी बल्ले बल्ले
कार्यवाही सिर्फ एक पर जब कि और भी कहीं अवैध दवाखाने संचालित हो रहे हैं…
स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग को देना होगा ध्यान
नहीं तो खवासा क्षेत्र में अवैध चिकित्सकों की रहेगी बल्ले बल्ले…
खवासा में जो पाटीदार लेब संचालित होती है उसकी अनुमिति नहीं ली गईं…?
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
इन दिनों खवासा क्षेत्र में अवैध चिकित्सक कुकुरमुतो की तरह पनप रहे, तो कुछ चिकित्सकों पर प्रशासनिक टीम कार्रवाई भी करती है लेकिन मामला फिर ठंडे बस्ते में चला जाता है, झाबुआ हलचल को मिली जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह गुरुवार को 30 नवंबर को राजस्व विभाग व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुमार मोहल्ले में संचालित हो रहे हैं अवैध चिकित्सक पर कार्रवाई करते हुए एफआईआर भी दर्ज करवाई है, लेकिन सिर्फ एक ही जगह कार्यवाही की गई बाकी अन्य जगह भी अवैध दवाखाने संचालित हो रहे हैं स्वास्थ्य विभाग से मिली सूत्रों से जानकारी के अनुसार खवासा व भामल क्षेत्र में किसी के पास सीएमएचओ से अनुमति नहीं है, की यह अपने क्लीनिक चला सके जबकि खवासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ डॉक्टर राकेश निनामा के अनुसार इनको अनुमति लेना होती है,उसके बाद ही क्लीनिक चला सकते हैं और इनका रजिस्ट्रेशन भी सीएचएमओ कार्यालय से होना चाहिए लेकिन इनके पास रजिस्ट्रेशन का प्रमाण नहीं है और जिस पद्धति से इनको इलाज करना है उस पद्धति से यह इलाज नहीं करते हैं, जबकि इनका होम्योपैथिक से इलाज करना है लेकिन यह एलोपैथिक पद्धति से इलाज करते हैं निनामा जी के अनुसार बोटल व इंजेक्शन भी नहीं यह नहीं लगा सकते हैं, जबकि यह धड़ल्ले से इलाज कर रहे हैं और जो कि गलत है बुधवार को खवासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ डॉ राकेश निनामा खवासा में अन्य जगह दवाखाने संचालित हो रहे हैं वहा जांच करने पहुचे जिसमें शंकर मंडल, अभिजीत मंडल,राकेश मचार के यहां क्लीनिक पर जाकर जांच पड़ताल की गई वह उनको कहा गया कि आप जिस पद्धति से हैं उसे पद्धति से ही इलाज करें आप एलोपैथिक दवा से इलाज नहीं कर सकते का हवाला देते हुए कहा की आपके कागज़ व डिग्री बताए निनामा जी के अनुसार अगर यह अपने क्लीनिक बंद नहीं करते हैं तो आगामी आने वाले समय में इनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी वह राजस्व विभाग को पुलिस प्रशासन को साथ में लेकर उनके क्लीनिक पर छापेमार कार्यवाही की जाएगी।
खवासा में जो पाटीदार लेब संचालित होती है उसकी अनुमिति नहीं ली गईं
इन दिनों खवासा क्षेत्र में प्राइवेट लैब संचालक की बल्ले बल्ले हो रही है, खवासा हनुमान चौक के समीप संचालित हो रही पाटीदार लैब की अनुमति थांदला बीएमओ ने नहीं दी फिर भी जोड़ जुगाड़ पानी से यह लेब संचालित रही है स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार खवासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लैब टेक्नीशियन पदस्थ है देवेंद्र कटारा उनके सानिध्य में पार्टनरशिप में पाटीदार लेब खवासा मे संचालित अवैध तरीके से हो रही है बताते हैं नियम के अनुसार एमबीबीएस डॉक्टर लेब पर उपस्थित होना चाहिए लेकिन यहां पर तो प्राइवेट से रखे हुए लड़के ही लैब चला रहे, और उनका बारह हजार रुपए प्रति माह दिए जा रहे हैं जानकारी के अनुसार एक ही जगह एक ही रजिस्ट्रेशन पर लेब चलाई जा सकती है लेकिन सिर्फ रजिस्ट्रेशन पेटलावद का और खवासा में भी किराया के कमरे मे लेब चल रही है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस जांच करके कार्रवाई करनी चाहिए। जानकारी के अनुसार खवासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अस्थाई रूप से पदस्थ देवेंद्र कटारा लैब टेक्नीशियन अस्पताल की छुट्टी होने बाद निजी लेब पाटीदार पर बैठते है।
इनका कहना है।
जहां भी लेब संचालित होती है वहां एमबीबीएस डॉक्टर तो होना ही चाहिए अगर खवासा में ऐसी कोई लेब चल रही है तो मैं मामले को देखता हूं और जो भी वेधानिक कार्यवाही होगी की जाएगी।
डॉ, राकेश निनामा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खवासा