कदम से मिले कदम,अनुशासन से निकला पथ संचलन,,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला पथ संचलन,,जगह-जगह हुआ स्वागत।
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया
खवासा:- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 14 जनवरी रविवार को मकर संक्राति के पर्व पर खवासा नगर में भव्य पथ संचलन निकाला गया। संचलन के पहले देशभक्ति,राष्ट प्रेम से परिपूर्ण बौद्धिक हुआ। जिसमे मुख्य वक्ता जिला प्रचारक रजत चौहान ने संबोधित करते हुए कहा ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व का सबसे बड़ा संगठन है,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में डॉ केशव बलीराम राव हेगडेवर जी द्वारा की गई थी आज संघ का 99 वर्ष चल रहा है सन 2025 में संघ का 100 वर्ष पूर्ण हो जाएंगे,सभी एकजुट होकर संघ के लिए कार्य करे। संघ के लगातार अथक प्रयास से राम मंदिर का कार्य पुण हो गया ओर 22 जनवरी को भव्य रूप से उद्घाटन होने जा रहा है ये अवसर हमे मिल रहा हे हम बड़े शोभाग्यशाली है। इस अवसर के किये कितने ने अपना बलिदान दिया है। इनके साथ विशेष अतिथि के रूप मे बलराम चौहान उपस्थित थे। जिसके बाद प्रार्थना के पश्चात संचलन आरंभ हुआ। इस दौरान कन्या शाला स्कूल परिसर में 3 की कतार में ध्वनि यंत्र के साथ स्वयंसेवक खाकी सफेद शर्ट, काली टोपी, काले जूते, हाथो में दंड और काली बेल्ट वाली वेशभूषा में पक्तिबद्ध होकर चल रहे थे। एक स्वयंसेवक संघ के केसरिया ध्वज को धारण किए चल रहा था। संघ के बैंड की धुन पर सभी स्वयंसेवक ताल से ताल मिलाते हुए चल रहे थे। पथ संचलन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से प्रारंभ हुआ जो कि नगर के मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर, नीम चोक, राम मंदिर, पाटीदार मोहल्ला, गणेश मंदिर से वापस हनुमान मंदिर से होता हुआ तलाई मोहल्ला, टोडा फलिया से पुनः कन्या शाला परिसर में जा कर संचलन का समापन हुआ। पथ संचलन का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। संचलन के एक दो दिन पहले ही स्वयंसेवको द्वारा संचलन की पूर्ण तैयारियां की गई थी। इस दौरान पथ संचलन को लेकर खास उत्साह छोटे बच्चों में देखने को मिला।पथ संचलन के आगे आगे चौकी प्रभारी रज्जन सिंह गणावा दल बल के साथ चल रहे थे।