Uncategorized
केदारनाथ धाम के कपाट खुलते श्रद्धालु हुए रवाना।

आयुष पाटीदार की रिपोर्ट
बरवेट से केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए 4 युवा रवाना हुए हैं। हरिओम लोहार दीपक पाटीदार योगेश राठौड़
नवीन पेदी . शुक्रवार सुबह गणेश मंदिर से रवाना हुए। पहली बार केदारनाथ धाम के लिए जा रहे युवाओं का ग्रामीणों ने स्वागत किया। ग्रामीणों ने चारों युवाओं का स्वागत किया। केदारनाथ रवाना होने से पहले चारों युवाओं ने नगर भ्रमण किया। रवाना होने से पहले सभी मित्र लोगों ने माल्यार्पण कर चारों युवाओं का हौसला बढ़ाया।