कीटनाशक दवाई पीने से एक युवक की हुई मौत,,,,रात को घर के आंगन में सो रही दो बालिका की सांप डसने से हुई मौत।

#JhabuaHulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया/आयुष पाटीदार
खवासा चौकी अन्तर्गत अलग अलग घटनाओं में तीन ग्रामीणों की मौत हो गई। मृतक में दो बालिकाएं एवं एक युवक शामिल है। खवासा पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार पहली घटना में तेजपुरा निवासी सुनील मुणिया उम्र 35 साल ने सोमवार को कीटनाशक दवाई पी ली जिसके चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। दूसरी घटना नाहरपुरा खवासा में हुई जहां अपने मामा घर आई अश्विना मैडा उम्र 10 निवासी चापानेर छायन की सांप काटने से मौत हो गई। बालिका घर के आंगन में सोई हुई थी जहाँ उसे सांप ने डंस लिया। तीसरी घटना कुकड़ीपाड़ा में हुई जहां सरस्वती कटारा उम्र 6 वर्ष को रात में सोने के दौरान सांप ने डंस लिया जिससे उसकी मौत हो गई। तीनों शवों का मंगलवार सुबह खवासा में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए है। खवासा पुलिस ने तीनों मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है, जांच की जा रही है।