Uncategorized

केंद्र व राज्य की डबल इंजन की भाजपा सरकार से हर वर्ग को मिल रहा है सीधा लाभ – पूर्व विधायिका सुश्री भूरिया।

पूर्व राज्य मंत्री एवं पेटलावद की पूर्व विधायिका के द्वारा करोड़ों रुपए की कई योजनाओं का किया भूमि पूजन।

झकनावदा@नारायण राठौड़

झकनावदा :- पेटलावद विकासखंड के ग्राम झकनावदा में 9 अक्टूबर 2023 को सुबह 10:45 पर पूर्व राज्यमंत्री एवं पूर्व विधायिका पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया अपने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ झकनावदा पहुंची इस अवसर पर पूर्व विधायिका सुश्री निर्मला भूरिया,मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मुंणिया,जिला पंचायत सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा, जनपद उपाध्यक्ष देवकुंवर पडियार, वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेंद्रसिंह सेमलिया,शंकरलाल चौहान,संजय कोठारी,ठाकुर परीक्षितसिंह राठौर, वरिष्ठ भाजपा नेता मांगीलाल पडियार, जयंतीलाल कोटडिया आदि का कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दुपट्टा एवं पुष्प माला पहनाकर पूर्व विधायिका का स्वागत किया। तत्पश्चात पूर्व विधायक भूरिया द्वारा मोहनपुरा-टिमायची मार्ग जो कि झकनावदा धतुरिया होते हुए जिसमें झकनावदा ग्राम में आरसीसी रोड व ड्रेन नाली निर्माण भी शामिल है जिसकी लागत 5 करोड रूपये है। जिसकी कुल लागत 103 करोड़ का पुरा रोड डबल लेन है एवं नल जल योजना जो की श्रृंगेश्वर धाम की माही नदी से फिल्टर प्लांट परियोजना जो की 40 करोड़ रूपये से ग्राम झकनावदा,भेरुपाड़ा,नाड़ातोड़ भूरीघाटी,सेमलिया, टोडी,कुंभाखेड़ी, बिजोरी,रूपाखेड़ा होते हुए रामा ब्लॉक के उमरकोट,सेमलघाटा,झिरी गोपालपुरा तक इन पंचायत को रोजाना फिल्टर प्लांट से पानी मिलेगा।आदि योजनाओं का पूजन कर विधिवत गेती लगाकर भूमि पूजन किया गया।

*सुश्री भूरिया ने कहा*

सुश्री भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं निकाली है। जिससे ग्रामीण शहर वासियों एवं नगर वासियों को सीधा लाभ मिल रहा है। जैसे आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक का इलाज मुफ्त इस योजना से कई लोग लाभान्वित हुए हैं। तो वही लाडली बहनों के खाते में भी राशि डालने पर उनको एक सहारा मिला है। इसके साथ ही सरकार द्वारा कई जन हितैषी योजनाओं से आमजन को लाभ पहुंचाया है। भारतीय जनता पार्टी विकास की पार्टी है और विकास ही मुख्य लक्ष्य है। वहीं भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि हमने 5 वर्ष पूर्व जो गलतियां की है उन गलतियों को हमें सुधारना है व कहा कि पिछले 5 सालों में अपना भाजपा का विधायक नहीं होने के कारण हमारा क्षेत्र विकास से पिछड़ा हुआ रहा। लेकिन सुश्री भूरिया ने विधायक पद पर ना रहते हुए भी इस क्षेत्र को विकास की नई दिशा दी है। वही सुश्री भूरिया का पेटलावद विधानसभा से राजनीतिक संबंध के साथ-साथ पारिवारिक संबंध भी रहा है। व निर्मला दीदी के अथक प्रयासों से हमें आज करोड़ों के भूमि पूजन का लाभ देखने को मिला। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने गगन भेदी नारे लगाते हुए कहा कि सौगंध राम की खाते हैं अखंड भारत बनाएंगे।

*कांग्रेस छोड़ भाजपा में हुए शामिल।* इस अवसर पर कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस से नाराजगी जताते हुए भारतीय जनता पार्टी के विकास प्रणाली को देखते हुए कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा तो वही सुश्री भूरिया ने समस्त कार्यकर्ताओं का स्वागत कर भाजपा में शामिल किया।

*यह रहे मुख्य रूप से उपस्थित।*

भूमि पूजन के इस आयोजन में मुख्य रूप से भेरूपाड़ा सरपंच वर्दीचंद वसुनिया,धतुरिया सरपंच कालू निनामा,कालूसिंह राजपूत,तेजमल चोयल,विक्रम निनामा,नारायण पटेल, प्रदीप बोराणा,राजू डामर बिजोरी,पूर्व सरपंच कुंभाखेड़ी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। आयोजन का संचालन जितेंद्र राठौड ने किया। आभार देवकुंवर पडियार ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×