Uncategorized
खाद्य विभाग की पेटलावद में कार्यवाही…..।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
झाबुआ:- कलेक्टर नेहा मीना से प्राप्त निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा 19 मार्च 2024 को पेटलावद नगर में औचक निरीक्षण कर कार्यवाही की गई जिसमें नगर में बेचे जा रहे फ्रायम्स एवं कन्फेक्शनरी खाद्य पदार्थ की दुकानों का निरीक्षण कर नमूने जांच के हेतु संग्रहित किए गए हैं। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राहुल सिंह अलावा द्वारा पेटलावद में किराना एवं जनरल स्टोर का औचक निरीक्षण कर विक्रयार्थ रखे फ्रायम्स तथा सेंव के कुल 07 नमूने जाँच हेतु लिए गए है। जिन पैकेट पर मानक जानकारी अंकित नहीं पाई गई है उन्हें भी जाँच में लेकर प्रकरण पंजीबद्ध किया जा रहा है।