खाटू की गलियों की कुछ बात ही निराली है – जैसे सुमधुर भजनों पर देर रात तक झूमे श्याम प्रेमी।
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा – नगर में कल शाम को बाबा खाटू वाले का दरबार बरमंडल ग्रुप के द्वारा भव्य रुप में सजाया गया। बाबा खाटू वाले को 56 भोगों की महाप्रसादी चढ़ाई गई। सर्वप्रथम शीश के दानी की पूजा पाठ कर ज्योत जलाई गई कार्यक्रम का श्री गणेश प्रसिद्ध गायक अभिषेक पलवार धार के द्वारा गणेश वंदना व मधुर भजनो द्वारा प्रस्तुति दी गई तत्पश्चात् कार्य क्रम की मुख्य सूत्रधार सुप्रसिद्ध गायिका बहन सोनल शर्मा राणापुर का व प्रवीण म्यूजिकल ग्रुप का श्याम सेवा न्यास द्वारा दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया । सोनल शर्मा दीदी द्वारा बाबा श्याम की विशेष प्रस्तुतियां दीं गई सभी श्याम प्रेमियों को आंनद विभोर कर प्रफुलित किया गया ।
पूरे पंडाल में थोड़ी थोड़ी देर में इत्र वर्षा , पुष्प वर्षा कर फाग महोत्सव मनाया गया। बहन सोनल शर्मा के मधुर भजनों , धमाल पर माता ,बहनों , भाईयो ने जमकर गरबा रास कर बाबा के दरबार में झूमे नाचे, अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । अंत में सभी श्याम प्रेमियों द्वारा बाबा की महाआरती उतार कर सभी भक्तजनों को महाप्रसादी वितरण की गई ।
इस आयोजन में दूर दूर से पधारे श्याम प्रेमियों का हरीश राठौड़, गोपाल मिस्त्री आदि ने आभार मान कर खुशी जाहिर की एवम इस सफलतम आयोजन करने के लिए श्री श्याम सेवा न्यास समिति का नगर वासियों द्वारा तारीफ कर बधाई दी एवम उनके उज्वल भविष्य की कामना की ।