खेड़ापति हनुमान जी का किया विशेष श्रृंगार कई भक्तों ने लिया दर्शन लाभ…………… रात में किया संगीत मय सुंदरकांड।
सारंगी@संजय उपाध्याय
नवरात्रि पर्व नगर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया विजयदशमी को नगर के मध्य स्थित खेड़ापति हनुमान जी का विशेष श्रृंगार पंडित मूलचंद दास जी बैरागी द्वारा किया गया सुबह से शाम तक कई भक्तों ने मंदिर पर पहुंचकर दर्शन लाभ लिया विजयदशमी मंगलवार को होने से खेड़ापति हनुमान जी के दर्शन करना विशेष महत्व बताया गया है भक्तों ने मंदिर पर पहुंच कर श्रृंगार दर्शन का लाभ लिया
मंगलवार रात मै सुंदरकांड पाठ का आयोजन रावटिया परिवार द्वारा करवाया गया संगीतमय सुंदरकांड पाठ का वाचन श्री गणेश सुंदरकांड मंडल सारंगी के सदस्य द्वारा किया गया देर रात तक चले इस सुंदरकांड में प्रसिद्ध गायक हरिओम लोहार द्वारा एक से एक भजनों की प्रस्तुति दी गई छम छम नाचे वीर हनुमाना, सांवरियो है सेठ, आज मंगलवार है, जैसे कई मधुर भजन गाकर भक्तों को नृत्य करने पर मजबूर किया सुंदरकांड पाठ पूर्ण होने पर महा आरती उतारी गई एवं महाप्रसाद जी का वितरण किया गया श्री गणेश सुंदरकांड मंडल के सभी सदस्यों ने इस सुंदर आयोजन के लिए रावटिया परिवार का आभार माना।