खेड़ापति हनुमान जी मंदिर परिसर में चल रही श्री शिव महापुराण कथा, कथा सुनने पहुंच रहे हैं श्रोता,,,श्री शिव महापुराण कथा श्रवण करने से परम आनंद की अनुभूति होती है:-पंडित श्री मयंक शर्मा।
#JhabuaHulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
नगर के अति प्राचीन खेड़ापति हनुमान जी मंदिर पर आयोजित श्री शिव महापुराणकथा के पांचवे दिन कथा का वाचन करते हुए कथा वाचक पंडित श्री मयंक शर्मा ने कहा कि हम धन संग्रह करने में अपने धर्म को भूलते जा रहे हैं हम मोह माया में जकड़े हुए हैं जिसके कारण से चाह कर भी श्रेष्ठ मार्ग पर चल नहीं पाते हैं वैसे तो भारतीय शास्त्रों में अनेक शब्द ज्ञान दिया जाए जो समय काल परिस्थिति अनुसार सहज मार्ग भगवान की भक्ति ही है जो मोह माया से मुक्ति का एक सरल उपाय है श्री शिव महापुराण कथा का पाठ है जिसे आप सामान्य सामाजिक जीवन यापन करते हुए कर सकते हैं जिससे हमें वहां परम आनंद की अनुभूति होती है।
कथा के पांचवे दिन श्री गणेश जी एवं कार्तिक स्वामी जी का जन्म बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया पंडित जी द्वारा गाय गए भजनों पर श्रोता झूम उठे कथा पंडाल में मुख्य जजमान गेंदालाल मालवीय के अलावा सभी भक्तों ने शिव महापुराण कथा की पूजन की कथा के दौरान श्रद्धालुओं को कहा कि जब-जब अत्याचार व अन्याय बढ़ता है तब प्रभु का अवतार होता है प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है जब रावण का अत्याचार बड़ा तब राम का जन्म हुआ जब कंस ने सारी मर्यादाए तोड़ी तो प्रभु कृष्ण का जन्म हुआ कथा के अंत में सामूहिकमहा आरती और प्रसाद वितरण किया गया कथा प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम की 4 बजे तक चल रही है कथा आयोजन समिति ने नगर की सभी धर्म प्रेमी जनता से कथा श्रवण का लाभ लेने का अनुरोध किया है।