Uncategorized
खनिज विभाग द्वारा खनिज परिवहन जॉच में 01 डंपर जप्त।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
कलेक्टर जिला झाबुआ के निर्देशो के अनुक्रम में प्रभारी खनिज अधिकारी आशा परमार के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक श्री शंकर कनेश द्वारा 10 अक्टूबर को विभागीय अमले के साथ रात्रिकालीन खनिज परिवहन की जाँच हेतु झाबुआ, रानापुर, पारा, मेघनगर, काकनवानी एवं थांदला आदि स्थानों का आकस्मिक भ्रमण किया गया। जिसमे काकनवानी में डंपर क्रमांक RJ03GA5231 में रैत खनिज का ओवरलोडिंग कर अवैध परिवहन करते पाये जाने से जप्त कर थाना प्रभारी काकनवानी की अभिरक्षा में खड़ा किया गया। ज़प्त वाहन के मालिक के विरूद्ध म.प्र. खनिज (अवैध उत्खनन परिवहन तथा भण्डारण) नियम 2022 के प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।