Uncategorized
खटला बैठक के बाद त्वरित कार्यवाही,,,,मिशन वात्सल्य योजना और रेड क्रॉस फंड के तहत राशि स्वीकृत की गई।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
झाबुआ:- 15 मार्च 2024 को खरडू बड़ी में आयोजित खाटला बैठक में एक महिला पोते-पोतियों के साथ कलेक्टर से मिलकर अपनी व्यथा सुनायी गई जिसमे उसके पुत्र की 2 वर्ष पूर्व मृत्यु होना बताया गया और भरण पोषण आर्थिक सहायता ना मिलने की जानकारी दी गई। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार मिशन वात्सल्य योजना की अन्तर्गत जुड़वा बच्चो को 24000 प्रत्येक बच्चे को तथा रेड क्रॉस फंड के तहत 10000 (दस हजार) राशि का भुगतान करने की कार्यवाही की गई। वृद्ध महिला द्वारा कलेक्टर को आभार व्यक्त किया गया।