Uncategorized
खवासा बाजार में चलें नकली नोट,व्यापारियों में दहशत घुमा घुमा के देख रहे हैं नोट,,।
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया/आयुष पाटीदार
खवासा बाजार में चलें नकली नोट,व्यापारियों में दहशत घुमा घुमा के देख रहे हैं नोट,,।
खवासा बाजार में मुख्य चौराहे की कुछ दुकानों पर 100 रूपए के नकली नोट चला दिए गए। 100 का नकली नोट हु-ब-हू होने से व्यापारी भी धोखा खा गए। परंतु हल्के कागज होने की वजह से व्यापारियों की जांच पड़ताल में नकली नोट पकड़ा गया। परंतु जब तक चलाने वाला वहां से निकल चुका था। इस घटना के बाद व्यापारी नोटों को अच्छी तरह जांच कर ही ले रहे हैं। फिलहाल इस विषय की जानकारी पुलिस को किसी के द्वारा नहीं दि गई।